गाज़ियाबाद, अक्टूबर 9 -- ट्रांस हिंडन। वसुंधरा सेक्टर सात में सड़क किनारे टूटे पड़े बिजली के डबल खंभे को बदल दिया गया है। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने 18 अगस्त को इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इसके बाद भी कई बार समस्या को उठाया, जिसके चलते अधिकारी हरकत में आए और एस्टीमेट बनाकर अब खंभे बदल दिए हैं। सोमवार से विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। ट्रांस हिंडन क्षेत्र में बीते कई माह से जर्जर और क्षतिग्रस्त बिजली के खंभे लोगों के लिए खतरा बने हुए थे। वसुंधरा सेक्टर 7 में सड़क किनारे करीब तीन माह पहले जर्जर बिजली के डबल खंभे गिर गए थे। इसके चलते 33 केवी की लाइन भी प्रभावित थी। गुरुवार को विद्युत निगम ने पोल को बदलने के साथ इन पर तारों को भी दोबारा से स्थापित कर दिया। इससे लोगों को राहत मिली है। इससे पहले शालीमार गार्डन में भी जर्जर खं...