फरीदाबाद, अगस्त 27 -- नूंह, कार्यालय संवाददाता। बारिश से जर्जर सड़कों की मरम्मत जल्द की जाएगी। लोगों का सफर सुरक्षित करने के लिए सड़क के गड्डों को प्राथमिकता पर भरा जाएगा। बुधवार को हुई जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में उपायुक्त अखिल पिलानी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को यह आदेश दिए। बैठक में उपायुक्त अखिल पिलानी ने कहा कि जिला की सीमा से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्गों, राज्यीय मार्गों और अन्य सड़कों पर सुरक्षा उपाय हर हाल में लागू हों। ओवरलोडिंग, तेज रफ्तार, शराब पीकर वाहन चलाने और बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चलाने वालों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की जाए। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए लोगों को जागरूक किया जाए और नियम तोड़ने वालों पर जुर्माना लगे। हाईवे पर अवैध ढाबों और अवैध पा...