गाजीपुर, अक्टूबर 27 -- गाजीपुर। फूल्लनपुर से अंधऊ के लिए बने बाईपास रोड अहिरौलिया और नागतारा के पास टूटी हुई सड़क पर छठ पूजा कर विरोध प्रदर्शन किया गया। नेतृत्व कर रहे पीजी कॉलेज छात्र संघ के पूर्व महामंत्री दिनेश सिंह यादव ने कहा कि आज स्थानीय नागरिकों के सहयोग से क्षेत्र की टूटी हुई सड़क पर छठ पूजा कर अनोखे तरीके से विरोध प्रदर्शन किया गया है, दिनेश सिंह यादव ने कहा कि लंबे समय से सड़क की मरम्मत मांग के बावजूद भी प्रशासन द्वारा कोई भी ध्यान नहीं देने से जनता में भारी नाराजगी है, छठ पूजा में आने जाने वालों के लिए सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है जिससे लोगों के आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, इसी के विरोध में क्षेत्र वासियों ने टूटी हुई सड़क पर छठ पूजा संपन्न कर प्रशासन को जगाने का प्रयास किया है, आज हम लोग प्रदर्शन के म...