संतकबीरनगर, अगस्त 15 -- मगहर। नगर पंचायत मगहर के चुड़ी फरोश को जाने वाली सीसी सड़क टूट गई है। जो दुर्घटना को दावत दे रहा है। मुख्य सड़क से हरिजन बस्ती को जाने वाली यह सड़क सकरी है और टूटी सड़क आने जाने वाले राहगीरों को आवागमन में बाधक बन रहा है। इसके कारण नाली धसक गई है और मलबा नाली में जा रहा हैं। इसके कारण होने वाली दुर्घटना से बचने के लिए मोहल्लेवासी ईंट-पत्थर डाल कर अपने को सुरक्षित कर रहे है। जो बार-बार दो पहिया वाहनो के आवागमन से भसक जा रहा है। इसे लेकर जिम्मेदार नहीं चेते तो यह कभी भी बड़ी घटना का कारण बन सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...