नोएडा, अक्टूबर 11 -- नोएडा। सेक्टर-55 की आरडब्ल्यूए ने प्राधिकरण के संबंधित विभाग से टूटी सड़क को दुरुस्त करने की मांग की है। आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष सत्यनारायण गोयल ने बताया कि कुछ महीने पहले सड़कों की रिसर्फेसिंग हुई थी, जिसमें प्रवेश द्वार नंबर-5 पर 20 मीटर का एक टुकड़ा रह गया था, क्योंकि वहां प्रवेश द्वार का रिनोवेशन कार्य चल रहा था। अब कई बार मांग करने के बाद भी शेष हिस्से की रिसर्फेसिंग नहीं की गई है। अब एक बार फिर रेडिसन होटल के साथ वाली सड़क का निर्माण कार्य चालू है। ऐसे में प्राधिकरण से मांग है कि प्रवेश द्वार नंबर-5 के पास की सड़क की रिसर्फेसिंग कर दी जाए। उन्होंने बताया कि जल्द ही प्रवेश द्वार का उद्घाटन भी होना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...