बिजनौर, नवम्बर 10 -- नजीबाबाद में मोहल्ला संतोमालन में टूटी नालियों और सड़क के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आये दिन इसके कारण दुर्घटनाएं भी हो रही हैं। नगरपालिका की ओर से कोई सुध नहीं ले रहा। नगर के मोहल्ला संतोमालन में राकेश शर्मा की दुकान के सामने नाली टूटी पड़ी है। मोड़ पर टूटी नाली व सड़क के कारण बाइक सवार व साइकिल सवार चोटिल हो चुके हैं। एमडीकेवी इंटर कालेज, एमडीएस इंटर कालेज व रमा जैन कन्या महाविद्यालय जाने का रास्ता है जहां से रोजाना सैकड़ो की संख्या मे छात्र छात्राएं गुजरेत हैं। कुछ दिन पूर्व एमडीकेवी स्कूल की छात्रा साइकिल से गिर गई थी और चोटिल हो गई थी। मोहल्ले के लोगों ने नगरपालिका के सभासद, अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी से कई बार शिकायत की और समस्या का समाधान कराने की मांग की लेकिन किसी ने कोई सुध नहीं ली। ...