उन्नाव, दिसम्बर 9 -- उन्नाव। शहर की खराब सड़कों से परेशान होकर समाजवादी पार्टी की पूर्व प्रत्याशी डॉ. आंचल वर्मा खुद फावड़ा लेकर सड़क ठीक करने मैदान में उतर गईं। अमृत योजना के तहत पाइप लाइन बिछाने में लापरवाही के कारण नई बनी सड़कें बार-बार खोदकर वैसे ही छोड़ दी गईं, जिससे कई मोहल्लों की सड़कें गड्ढों में बदल गईं। लगातार शिकायतों पर भी कार्रवाई न होने से डॉ. वर्मा ने अपने खर्च से 100 मीटर सड़क को मलबा डालकर समतल कराया। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। नगर पालिका के ईओ एसके गौतम ने कहा कि मामले का संज्ञान लिया गया है। जल्द ही स्थल निरीक्षण कर समस्या का समाधान कराया जाएगा और यदि जलनिगम की तरफ से खोदाई हुई है, तो मरम्मत के लिए पत्राचार किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...