बेगुसराय, जुलाई 30 -- गढ़पुरा। प्रखंड क्षेत्र के सोनमा गांव में पंचायत भवन के सामने बारिश के पानी लग जाने की वजह से गढ़पुरा-बखरी मुख्य पथ के कई जगहों पर गड्ढा हो गया था। इससे ग्रामीणों को और राहगीरों को कठिनाई का सामना करना पड़ता था। अब टूटी फूटी सड़क की मरम्मत का काम शुरू हो गया है। सड़क पर इन गड्ढों की वजह से कई वाहन दुर्घटना होते-होते बचे थे। ग्रामवासियों ने इस समस्या को लेकर कई बार सड़क निर्माण विभाग के अधिकारियों से शिकायत की थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...