बिजनौर, नवम्बर 8 -- नजीबाबाद तहसील की ग्राम पंचायत भागूवाला में सफाई व्यवस्था को लेकर ग्रामीणो में ग्राम प्रधान के खिलाफ गुस्सा है। टूटी फूटी जंग लगी ट्रैक्टर ट्राली से कूडा भर कर जे जाया जाता है जिससे जगह जगह बिखरता है। नजीबाबाद तहसील की ग्राम पंचायत भागूवाला में कूड़ा उठाने के लिये पूर्व ग्राम प्रधान द्वारा ट्रैक्टर ट्राली की व्यवस्था कराई गई थी। जिसमें गांव की सड़कों से कचरा भरकर कचरा प्रबंधन केंद्र पर डाला जाता था। आज स्थिति ये है कि टूटी फूटी जंग लगी ट्रैक्टर ट्राली से कूडा भर कर जे जाया जाता है जिससे जगह जगह बिखरता है। ग्रामीण शाहनवाज, अब्दुल खालिक, लखन, सुरेंद्र, अरुण, आदि का आरोप है कि ग्राम प्रधान के द्वारा हर छह महीने में ट्रैक्टर ट्राली की मरम्मत हेतु पैसा निकाला जाता हैं, वही पिछले पांच वर्षों में ट्रैक्टर ट्राली की कोई भी मरम...