रामपुर, जनवरी 16 -- नगर पालिका की लापरवाही आमजन पर भारी पड़ती जा रही है। मुख्य चौराहे पर टूटी पड़ी पुलिया में कई रिक्शा पलट चुके हैं। एक माह पहले सफाई के लिए पुलिया को तोड़ा गया था। टूटी पुलिया में कार का पहिया फंसने पर कार क्षतिग्रस्त हो गई। लोगों ने पुलिया मरम्मत की मांग की। मुहल्ला पुराना गंज मंगल की बाजार में मुख्य चौराहे पर नगर पालिका कर्मचारियों द्वारा नाला सफाई के लिए पुलिया को तोड़कर साफ सफाई की गई थी। एक माह पहले हुई सफाई के बाद नगर पालिका कर्मियों ने पुलिया को खुला छोड़ दिया गया। पुलिया के दोनों साइड ठेले लगे होने से हुए अतिक्रमण के बाद लोगों का निकलना मुश्किल हो रहा है। गुरुवार को छाए घने कोहरे में जगह न मिलने के कारण सड़क पर कार का पहिया टूटी पुलिया के गड्ढे में फंस गया। हालांकि कार क्षतिग्रस्त हो गई। लोगों की मदद से कार का पहिय...