सिद्धार्थ, अगस्त 17 -- सोहना, हिन्दुस्तान संवाद। भनवापुर क्षेत्र के कोहडौरा-सोहना मार्ग पर खखरांव-भैंसी व बभनी गांव को जोड़ने वाली पक्की सड़क पर बनी पुलिया टूटकर क्षतिग्रस्त हो गई है। पुलिया के बीच बने बड़े गड्ढे से राहगीरों और वाहन चालकों की जान पर हर पल खतरा मंडरा रहा है। यह मार्ग कई गांवों को ब्लॉक, तहसील, थाना और जिला मुख्यालय से जोड़ने वाला प्रमुख संपर्क मार्ग है। रोज़ाना सैकड़ों लोग आवाजाही करते हैं। फूलचंद मिश्रा, दिनेश मिश्रा, हरीश कुमार, रामप्रताप ने बताया कि कुछ महीने पहले सड़क की मरम्मत हुई थी लेकिन पुलिया की जर्जर हालत को नजर अंदाज कर दिया गया। अब स्थिति यह है कि टूटी पुलिया से गुजरना लोगों के लिए मजबूरी बन गई है। बाइक सवार, पैदल और चारपहिया वाहन चालक सभी जोखिम उठाकर इस पर से गुजरते हैं। बरसात के दौरान गड्ढे में पानी भरने से खतरा और ...