चंदौली, नवम्बर 21 -- धीना, हिन्दुस्तान संवाद। धानापुर विकास खंड के कवई पहाड़पुर ड्रेन पर सिंचाई विभाग की ओर से बनाई गई पक्की पुलिया टूट गई है। रेलिंग विहीन पुलिया से आवागमन करने में हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। इसी पुलिया से ग्रामीण, स्कूली बच्चे और महिलाएं एवं किसान आवागमन करते हैं। ग्रामीणों ने पुलिया मरम्मत कराने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि सिंचाई विभाग के बंधी डिविजन की ओर से बनाई गई इस पुलिया का कभी मरम्मत नहीं हुई। जिससे पुलिया खराब होने के साथ ही रेलिंग टूट गई है। इस पुलिया से रोज काफी संख्या में ग्रामीणों एवं वाहनों का आवागमन होता है। लेकिन विभाग इस पुलिया की मरम्मत पर ध्यान नहीं दे रहा है। जिससे हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। कई बार कई बाइक सवार रेलिंग नहीं होने से रात में ड्रेन में गिरकर घायल हो चुके हैं। ...