उन्नाव, जुलाई 4 -- उन्नाव। रेलवे स्टेशन के मुख्य गेट के निकट ने न्यू भजन होटल की तरफ जाने वाली गली में दो पुलियां टूटी हैं। इससे लोगों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दुकानदारों ने बताया कि रेलवे स्टेशन जाने के लिए यही रास्ता है। आसपास हजारों लोग खरीदारी करने के लिए निकलते हैं। इन पुलियों का आधे से ज्यादा हिस्सा क्षतिग्रस्त है। इससे रात के वक्त वाहनों के पलटकर बगल में निकले नाले में गिरने का खतरा भी मंडरा रहा है। नगर पालिका के ईओ संजय कुमार गौतम ने बताया कि पुलिया टूटी होने की जानकारी है। समस्या का समाधान कराने के लिए प्रयास कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...