बाराबंकी, नवम्बर 21 -- सूरतगंज (बाराबंकी)। कागजों में विकास की चमक, लेकिन हकीकत में बदहाली की तस्वीर कम्पोजिट विद्यालय जफरपुर की यही कड़वी सच्चाई बयां कर रही है। जनप्रतिनिधियों के दावों और जमीनी हालात के बीच इतना गहरा फर्क है कि बच्चों की शिक्षा व्यवस्था मानों उपेक्षा की दरारों में दम तोड़ती नजर आ रही है। जिम्मेदारों की 'निगरानी' के दावों के बावजूद विद्यालय को आज भी मूलभूत सुविधाओं की दरकार है। हाल यह है कि विद्यालय की साफ-सफाई तक नहीं हो पा रही है। ब्लॉक सूरतगंज क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय जफरपुर इन दिनों बदहाली का शिकार है। जनप्रतिनिधियों के दावों और जमीनी स्थिति के बीच भारी अंतर साफ दिखाई दे रहा है। सूरतगंज ब्लॉक प्रमुख लकी सिंह द्वारा गोद लिए जाने के बावजूद विद्यालय में मूलभूत सुविधाओं का अभाव बच्चों की शिक्षा में बड़ी बाधा बन रहा है। व...