रामगढ़, अगस्त 5 -- कुजू, निज प्रतिनिधि। विश्व हिंदू परिषद मांडू प्रखंड के तत्वावधान में सोमवार को सावन की अंतिम सोमवारी के मौके पर प्राचीन शिव मंदिर टूटी झरना से कुजू मंदिर से जलाभिषेक यात्रा निकली गई। इस यात्रा में पूरे मांडू प्रखंड से हजारों की संख्या में शिव भक्त महिलाएं-पुरुष आदि पूरे उमंग एवं भक्ति भाव के साथ नाचते गाते शामिल हुए। भगवान शिव शंकर पर जल अर्पण करने के पश्चात सभी भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। प्रसाद की व्यवस्था अर्जुन मेहता व जॉनी सिंह की ओर से और शरबत की व्यवस्था राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ कुजू की ओर से किया गया था। जलाभिषेक यात्रा के पूर्व विश्व हिंदू परिषद के मांडू प्रखंड मंत्री आकाश सिंह ने कुज्जू प्रभारी को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विश्व हिंदू परिषद मांडू खंड के मंत्री आकाश सिंह, विश...