बदायूं, दिसम्बर 10 -- बदायूं, संवाददाता। सर्दी का प्रकोप गहराने के लिए शीतलहर वाली हवाएं चल रही हैं। जिनसे लोगों की कंपकंपी छूट रही है लेकिन यह हवाएं मरीजों के लिए पीड़ा दे रही हैं। इसका कारण है कि अस्पताल में व्यवस्थाएं चौपट हैं और यहां ठंडी हवाएं सीधे वार्डों के अंदर पहुंच रही हैं। जिसकी मार मरीज झेल रहे हैं। जिला पुरुष अस्पताल में अधिकांश वार्ड ऐसे हैं जिनके वार्ड सुरक्षित नहीं हैं। बंदर दिनभर परेशान करते ही हैं और सांप बिच्छू घुस जाते हैं। मगर इन दिनों इन वार्डों में बंदरों के साथ-साथ सर्दी परेशान कर रही है। सर्दी के दिनों में इन वार्डों में कोई खास इंतजाम नहीं किया गया है। वार्डों में सुरक्षा की दृष्टि से मरीजों को न तो वार्ड में परदे लगाये गये हैं नहीं खिड़कियों को सही कराया गया है। खिड़कियों की जालियां तो टूट ही चुकी हैं साथ ही खिड...