बरेली, फरवरी 25 -- नवाबगंज। दोस्त के गले ¸में वरमाला डालने वाले शराबी का रिश्ता टूट गया उसका विवाह नहीं हो सका साथ ही उसे हवालात की हवा भी खानी पड़ी। अब उसे विवाह में खर्च हुई रकम हर्जाने के रूप में दुल्हन पक्ष को देनी होगी। सोमवार को दोनों पक्षों के लोगों के बीच हुई पंचायत में दूल्हे के पिता ने इसकी हामी भर दी है। क्योलड़िया थाना क्षेत्र के एक ग्रामीण ने अपनी बेटी का विवाह जनपद पीलीभीत के बरखेड़ा थाना क्षेत्र के गंजराह गांव के युवक के साथ तय किया था। शनिवार को नकटी नरायनपुर गांव के ममता मैरिज लान में विवाह कार्यक्रम के दौरान दूल्हा शराब के नशे में धुत था। दुल्हन ने जब उसके गले में वरमाला डाली तो उसने वरमाला को अपने गले से उतापने दोस्त के गले के डाल दिया था। जिसे लेकर खूब हंगामा हुआ था। पुलिस दूल्हे को पकड़ कर थाने ले आयी थी। रात भर उसे हवाला...