बगहा, दिसम्बर 26 -- वाल्मीकिनगर। वाल्मीकि नगर स्थित मुख्य तिरहुत नहर की शाखा से निकले दोन नहर में सिंचाई विभाग द्वारा नहर की पेटी में बरसों से जमा सिल्ट की सफाई का कार्य दिसंबर महीने से शुरू किया गया है। इस कार्य में लगे पोकलेन के द्वारा नहर की पेटी से सील्ट निकाल कर नहर के बांध पर रखने का कार्य कर रहे हैं। विगत वर्ष मुख्यमंत्री के प्रगति यात्रा के दौरान वाल्मीकि नगर के 6 आर डी पूल से सोहरिया तक जर्जर सड़क मार्ग का कालीकरण की गई थी। जिससे राहगीरों व किसानो को आने जाने में राहत मिली थी। सिल्ट सफाई में लगाए गए पोकलेन के द्वारा सड़क मार्ग पर से आवागमन करने और उसके कंपन से सड़क टुटने लगी है। नहर के पेटी से सिल्ट निकालने के करण दोन सेवा पथ का कालीकरण सड़क अनगिनत जगह पर टूटने लगी है। जिससे फिर जर्जर सड़क का कष्ट भोगने के भय से ग्रामीणों व किसनो...