कौशाम्बी, अगस्त 1 -- सिराथू, हिन्दुस्तान संवाद। कमालपुर विद्युत उपकेंद्र के शरीफाबाद गांव के देवीगंज-लेहदरी मुख्य मार्ग पर शुक्रवार शाम पोल से एक केबल टूट कर अचानक से सड़क किनारे गिर गया। इससे वहां हड़कंप मच गया। करंट होने से केबल से उठ रही चिंगारी को देख आसपास के लोग सहम गए। सूचना पर आपूर्ति बाधित होने पर लोगों ने राहत की सांस ली। देवीगंज-लेहदरी मार्ग पर टूटकर गिरे विद्युत केबल से स्पार्किंग हो रही होने लगी। इस देख आसपास मौजूद लोग व राहगीर सहम गए। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तत्काल विद्युत उपकेंद्र के जिम्मेदारों को दी। सूचना मिलते ही आपूर्ति बाधित कराते हुए लाइनमैन हिसाम मौके पर पहुंचा और केवल को खंबे से काट के अलग किया। रहते लोगों ने इसकी जानकारी न दी होती तो किसी भी समय केवल से बड़ा हादसा हो सकता था। लाइनमैन द्वारा पता किया गया कि केवल क...