प्रयागराज, जून 15 -- इलाहाबाद हाईकोर्ट ने टूंडला से विधायक प्रेम पाल सिंह धनगर के निर्वाचन को चुनौती देने वाली चुनाव याचिका खारिज कर दी है। यह आदेश न्यायमूर्ति रोहित रंजन अग्रवाल ने प्रेम पाल सिंह के संशोधन आवेदन को अस्वीकार करते हुए दिया है। प्रेम पाल सिंह ने जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 80/81 के तहत यह चुनाव याचिका की थी, जिसमें प्रेमपाल सिंह धनगर के निर्वाचन को इस आधार पर चुनौती दी गई थी कि वह अनुसूचित जाति समुदाय से नहीं हैं बल्कि गड़ेरिया/पाल/बघेल समुदाय से हैं, जिसे उत्तर प्रदेश में अन्य पिछड़ा वर्ग के रूप में मान्यता प्राप्त है। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के 10 मार्च 2022 को घोषित परिणाम में प्रेम पाल सिंह धनगर टूंडला निर्वाचन क्षेत्र संख्या 95 (अनुसूचित जातियों के लिए आरक्षित) से 47631 मतों के अंतर से निर्वाचित हुए थे...