फिरोजाबाद, नवम्बर 20 -- टूंडला रेलवे स्टेशन टूंडला पर आरपीएफ पुलिस स्टाफ ने चेकिंग अभियान चलाया। आने-जाने वाली ट्रेनों में रेलयात्रियों के बैग, अटैची, थैला आदि सामानों को चेक किया। आरपीएफ उपनिरीक्षक मुकेश उपाध्याय ने बताया कि टूंडला रेलवे स्टेशन पर विषेश चेकिंग की जा रही। जिससे बाहर से आने जाने वाले संदिग्ध महिला एवं पुरुषों पर कड़ी नजर एवं पूछताछ की जा रही है। जिससे रेलयात्रियों को कोई परेशानी का सामना न करना पड़े। रेलयात्रियों को जागरूक करते हुए बताया कि किसी भी अनजान व्यक्ति से कोई खान-पान की सामग्री न खाएं। इस मौके पर नेहा राज, रेखा, भारद्वाज मीणा, वीरवल मीणा, ओमवीर सिंह, नरेन्द्र पाल, राजकुमार चौधरी, गंगाधार सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...