फिरोजाबाद, जून 14 -- फिरोजाबाद। थाना टूंडला क्षेत्र में एक यात्री की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल में कराया है। झारखंड के जिला रांची क्षेत्र के जलपहरा निवासी 35 वर्षीय दिलीप टोपो पुत्र लूसियन टोपो अपने साथियों के साथ पंजाब राज्य के अमृतसर जाने के लिए जम्मू तवी एक्सप्रेस में सवार होकर अमृतसर जा रहा था। वह वहां काम करता था। बोगी में वह ट्रेन के गेट पर बैठकर यात्रा कर रहा था। हिरन गांव के समीप वह अचानक ही ट्रेन से गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई। साथियों को उसके बारे में पता चला तो वह ट्रेन से उतरकर घटनास्थल पर पहुंच गए। पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने वहां मौजूद लोगों से पूछताछ की। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आई जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक अपने साथियों के...