फिरोजाबाद, नवम्बर 24 -- थाना टूंडला क्षेत्र में ट्रेन की चपेट में आकर एक महिला की मौत हो गई। वह रेलवे लाइन पार कर रही है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। थाना टूंडला के न्यू कॉलोनी निवासी रीना 32 वर्ष पत्नी रविंद्र कुमार सोमवार प्रातः अपने घर के समीप से निकल रही रेलवे लाइन पार कर कहीं जा रही थी। उसी दौरान किसी ट्रेन की चपेट में आने से कट कर मौत हो गई। बाद में वहां काफी लोग एकत्रित हो गए। उसके परिवार के लोग भी वहां आ गए। महिला के शव को देख सभी लोग हैरत में पड़ गए। घटना की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने परिवारीजन व वहा मौजूद लोगों से पूछताछ घटना को लेकर पूछताछ की। बाद में पुलिस शव पोस्टमार्टम को जिला अस्पताल लेकर आई है। मृतका के भाई ने बताया कि उसकी बहन मानसिक रूप से परेशान थी। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को ...