फिरोजाबाद, नवम्बर 10 -- थाना टूंडला पुलिस ने चेकिंग के दौरान सूचना पर कम्पनी बाग के निकट जुआ खेलते तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 2430 रुपये बरामद किए हैं। थाना पुलिस को सूचना दी कि कम्पनी बाग के निकट कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। पुंलिस जब मौके पर पहुंची तो वहां पर कुछ लोग जुआ खेलते मिले। पुलिस ने वहां से तीन जुआरियों को पकड़ लिया। जब उनकी तलाशी ली तो उनसे 2430 रुपया व एक ताश की गड्डी बरामद की। पकड़े गए जुआरियों ने अपना नाम सोनू पुत्र सतेन्द्र निवासी बन्ना, राजेश पुत्र ओमप्रकाश निवासी नई बस्ती तेल मिल रोड टूंडला, शंकर पुत्र रघुवीर सिंह निवासी मस्जिद रोड टूंडला बताया। जिनको जेल भेजा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...