आगरा, अप्रैल 20 -- व्यापारियों के एक दल ने केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा। इसमें मांग रखी गई कि उत्तर पूर्वी राज्यों को जाने वाली डिब्रूगढ़ राजधानी, अगरतला राजधानी, त्रिपुरा सुंदरी एक्सप्रेस, एनडीएलएस एससीएल एक्सप्रेस और अरुणाचल एक्सप्रेस का ठहराव टूंडला स्टेशन पर किया जाए। इसके साथ ही देश भर के स्टेशनों पर मल्टी लेवल पार्किंग की सुविधा की मांग रखी गई। ज्ञापन देने वालों में पंकज अग्रवाल, निधि अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, रितेश गोयल, शरद गोयल, धीरज अग्रवाल, चरणजीत थापर, राकेश यादव, शिव बहादुर सिंह रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...