गंगापार, जुलाई 10 -- कोरांव /हिन्दुस्तान संवाद तहसील कोराव अंतर्गत ग्राम पंचायत टुड़ियार में बेलन नदी पर लगे पंप कैनाल को पिछले छह माह से बंद होने की वजह से कई गावों की धान की खेती पर संकट मडरा रहा है जिसको लेकर ग्रामीणों ने गुरुवार को उपजिलाधिकारी से मुलाकात करते हुए शिकायत की,जिस पर उन्होंने लिफ्ट कैनाल के जेई को फटकार लगाई है। इस समय ग्रामीण क्षेत्रों में धान की रोपाई तेजी से चल रही है। ग्राम पंचायत टुड़ियार में बेलन नदी पर लगे पंप कैनाल का आलम यह है कि पिछले छह माह से बंद पड़ा है, जिससे ग्राम सभा चिराव का मजरा दादर, पोखरौद, चिराव, चन्दापुर, टुड़ियार, बड़ोखर आदि गांवों के किसानों की धान की रोपाई का कार्य पिछड़ रहा है। उसे लेकर गुरुवार को ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी संदीप तिवारी से मुलाकात करते हुए पंप कैनाल को शीघ्र चालू कराने की मांग की। उ...