जौनपुर, फरवरी 16 -- थानागद्दी, हिन्दुस्तान संवाद। केराकत कोतवाली क्षेत्र के टुसौरी स्थित गणेश मंदिर परिसर में शुक्रवार को 25 वां दो दिवसीय वार्षिक विशिष्ट पूजन समारोह विधि विधान पूर्वक प्रारंभ हुआ। सेवानिवृत्त डीआईजी कृपाशंकर सिंह के पैतृक आवास पर काशी से आए पंडित संतोष दुबे के नेतृत्व में आचार्यो ने देवाधिदेव गणपति देव का वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन और अथर्वशीर्ष वेद का पाठ किया। इस दौरान आयोजित भंडारे में सैकड़ों भक्तजनो में प्रसाद ग्रहण किया। अयोध्या से आए देवेंद्र महाराज ने कैकेयी को राजा दशरथ द्वारा दिये गए बचनों का प्रसंग सुनाकर श्रोताओं को विह्वल कर दिया। कहा कि कैकेयी ने जब भरत को राजगद्दी और राम को चौदह वर्ष के वनवास का वचन पूरा करने की बात कहीं तो उस समय चक्रवर्ती सम्राट दशरथ की मनोदशा बिगड़ चुकी थी। दशरथ के इस मनोदशा का वर्णन...