धनबाद, अक्टूबर 9 -- धनबाद, वरीय संवाददाता। जमशेदपुर पुलिस बुधवार को धनबाद पहुंची। वासेपुर में दबिश देकर पुलिस ने टुन्ना खान के बेटे अमन को हिरासत में ले लिया। बैंक मोड़ थाने में उससे पूछताछ की जा रही है। अमन जमशेदपुर की घाघीडीह जेल में बंद था। कुछ दिन पूर्व ही बेल पर छूटकर वासेपुर लौटा था। जेल में रहकर आपराधिक षड्यंत्र से संबंधित इनपुट पर पुलिस ने वासेपुर से अमन को उठाया है। मालूम हो कि 2017 में अगस्त माह में वासेपुर में गफ्फार होटल के मालिक के बेटे अरबाज उर्फ विक्की की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। विक्की के भाई इरफान के बयान पर टुन्ना खान के बेटे अमन, फहीम खान के साला भोलू, टुन्ना खान के भाई राजू सहित पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी। अमन और भोलू पर गोली चलाने का आरोप लगाया गया था। इस मामले में अमन को गिरफ्तार कर पुलिस ने धनबाद जे...