देवरिया, नवम्बर 21 -- देवरिया, निज संवाददाता। टुकड़ों में बंटे हमारे देश को सरदार वल्लभ भाई पटेल ने एकसूत्र में पिरोने का काम किया। उनके योगदान को देश कभी भुला नहीं सकता है। उक्त बातें प्रदेश के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने शुक्रवार को शहर में निकली एकता पदयात्रा के पश्चात शहीद रामचंद्र विद्यार्थी स्मारक परिसर में सभा को संबोधित करते हुए कही।उन्होंने कहा कि इस एकता पदयात्रा का उद्देश्य सरदार पटेल द्वारा देश की अखंडता और राष्ट्रीय एकता के लिए किए गए कार्यों को याद करना और युवा पीढ़ी तक पहुंचाना है। सदर विधायक डा शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आज सरदार पटेल के आदर्शों पर चल रहा है। उन्होंने कहा कि आज भारत विश्व मंच पर एक सशक्त राष्ट्र के रूप में खड़ा है, जिसका श्रेय लौह पुरुष सरदार पटेल को जाता...