रांची, अप्रैल 5 -- रांची। रांची के मेन रोड के रहने वाले धीरज सरावगी से बाइक सवार अपराधियों ने मोबाइल छीनकर फरार हो गए। घटना गुरुवार की है। इस संबंध में धीरज ने लोअर बाजार थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। धीरज ने पुलिस को बताया कि वह गुरुवार को टुकटुक से मोबाइल बात करते हुए डोरंडा की ओर जा रहा था। इसी दौरान रतन टॉकिज के पास बाइक सवार अपराधी पहुंचे और उनके हाथ से मोबाइल छीना और तेजी से फरार हो गए। इसके बाद वह थाना पहुंचे और मामला दर्ज कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...