रुद्रपुर, जुलाई 3 -- किच्छा, संवाददाता। एनएच 74 सितारगंज रोड पर पिपलिया मोड़ के निकट कार और ई-रिक्शा (टुकटुक) की टक्कर में सवार दो व्यक्ति घायल हो गए। घायलों को सीएचसी लाया गया। यहां चिकित्सकों ने उनका प्राथमिक उपचार करने के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। गुरुवार को पिपलिया मोड़ पर ई-रिक्शा और कार की जोरदार भिड़ंत हो गयी। इस कारण ई-रिक्शा पलट गया और कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। इस घटना में रिक्शा में बैठे अजय गुप्ता पुत्र भगवानदास गुप्ता निवासी विकास कॉलोनी वार्ड 16 किच्छा और बंटी गुप्ता पुत्र रामपाल गुप्ता निवासी बंडिया भट्टा वार्ड 5 किच्छा घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर राहगीरों की भीड़ लग गई। घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से सीएचसी लाया गया। यहां चिकित्सकों ने उनका प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

हिंदी ह...