धनबाद, मई 18 -- धनबाद टुंडी निवासी शंकर तुरी के 13 वर्षीय बेटे धनंजय को सांप ने डंस लिया। घटना शनिवार सुबह की है। घटना के बाद परिजन उसे धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर आए। यहां इमरजेंसी में इलाज के बाद उसे भर्ती कर लिया गया है। बच्चे की स्थिति स्थिर बताई जा रही है। परिजनों के अनुसार धनंजय नहाने के लिए तालाब में गया था। वापस लौटने के दौरान खेत में उसे सांप ने डंस लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...