धनबाद, मई 25 -- टुंडी, प्रतिनिधि। तिलैयटांड़ खांखूडीह ग्रामीण पथ पर देर शाम बाइक बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर पलट गया। जिससे ट्रैक्टर की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जाता है कि तिलैयटांड़ खांखूडीह पथ के रास्ते बगल के गांव से ट्रैक्टर ईंट अनलोडिंग कर लौट रहा था। तभी बाइक बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर खांखूडीह गांव के पास असंतुलित होकर निर्माणाधीन पुलिया के समीप पलट गया। घटना में चालक पीपराटांड़ गांव के रोहित राय (22) की ट्रैक्टर के नीचे दब गया जिससे मौत हो गई। जबकि कई मजदूरों को आंशिक चोट आई है। सभी मजदूर घटना के बाद भाग खड़े हुए। जानकारी मिलने पर टुंडी थाने से पुलिस अवर निरीक्षक शौकत अली पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पहुंची व ग्रामीणों के सहयोग से दबे चालक के शव को बाहर निकाला। शव को पोस्टमार्टम के लिए रविवार को धनबाद भेजा जाएगा। पुलिस ने बताया ...