अलीगढ़, नवम्बर 4 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। ईडन पार्क मडराक में तीन दिवसीय द्वितीय टी-20 मूक बधिर क्रिकेट फेडरेशन कप का शुभारंभ सोमवार को किया गया। पहले दिन दो मुकाबले खेले गए, जिसमें उत्तर प्रदेश और दिल्ली की टीम विजेता रही। अलीगढ़ किक्रेट एसोसिऐशन ऑफ डीफ एवं द्वितीय टी-20 डीफ क्रिकेट फैडरेशन ऑफ द अलीगढ़ (उप्र.) के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय द्वितीय टी-20 मूकबधिर क्रिकेट फेडरेशन कप का आयोजन ईडन पार्क मडराक आगरा रोड़ अलीगढ़ पर किया जा रहा है। टूर्नामेंट का उद्घाटन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन एवं एसीएम द्वितीय दिग्विजय सिंह ने फीता काटकर, परिचय लेकर किया। सोमवार को टूर्नामेंट में दो मैच खेले गए। पहले मैंच में उत्तर प्रदेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 20 ओवर में 184 रनों का स्कोर खड़ा किया। जबाब में दिल्ली की टीम उप्र. की घातक ग...