नई दिल्ली, अगस्त 12 -- टी-20 : वार्नर ने कोहली को पछाड़ा मैनचेस्टर। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर डेविड वार्नर ने टी-20 रनों के मामले में भारतीय स्टार खिलाड़ी विराट कोहली को पछाड़ दिया है। संन्यास लेने के बाद भी टी-20 सर्किट में खेल रहे वार्नर ने इंग्लैंड में द हंड्रेड टूर्नामेंट में लंदन स्प्रिट की ओर से मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के खिलाफ खेलते हुए सोमवार को यह उपलब्धि हासिल की। उन्होंने मैच के दौरान 51 गेंदों पर 12 चौके और एक छक्के की मदद से 71 रन बनाए। इसके साथ ही वह टी-20 क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले पांचवें बल्लेबाज बन गे हैं। अब उनके 419 टी-20 मैचों में 13,545 रन हो गए हैं जबकि विराट कोहली के नाम पर 414 मैचों में 13,543 रन दर्ज हैं। कोहली ने करियर में नौ शतक और 105अर्धशतक लगाए हैं जबकि वार्नर ने अब तक आठ शतक के साथ ही 113 पचा...