मुजफ्फरपुर, फरवरी 16 -- औराई, एसं। रामजेवर उच्च विद्यालय के खेल मैदान में रविवार को औराई चैंपियंस टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच तेज इलेवन औराई और रॉयल इलेवन ससौली के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए तेज इलेवन ने निर्धारित 16 ओवर में शाहिल की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत नौ विकेट के नुकसान पर 121 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसमें रॉयल इलेवन ससौली के जाफर ने पांच विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरे रॉयल इलेवन ससौली ने राशिक की शानदार 44 रनों की बदौलत छह विकेट के नुकसान पर मैच को जीत लिया। तेज इलेवन की ओर से अमन ने चार विकेट झटके। विजेता टीम के जाफर को मैन ऑफ द मैच दिया गया। वहीं, अनुराग को मैन ऑफ द सीरीज दिया गया। विजेता व उपविजेता टीम के कप्तान को आमिर रहमानी व खुर्शीद आलम, मो. हजारी द्वारा कप दिया गया। अंपायर शुभम सिंह ...