वाराणसी, अप्रैल 21 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। लहरतारा स्थित पूर्वोत्तर रेलवे के मिनी स्टेडियम में चल रही ग्रीष्मकालीन अंतर विभागीय टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल मैच रविवार को खेला गया। इसमें विद्युत ऑपरेशन को शिकस्त देकर परिचालन विभाग ने फाइनल में प्रवेश किया। पहले बैटिंग करते हुए परिचालन की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 172 रन बनाए। इस दौरान 173 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए विद्युत ऑपरेशन की टीम 19.4 ओवर में 163 रन बनाकर आउट हो गई। इस प्रकार परिचालन विभाग ने नौ रन से मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। परिचालन विभाग के विमलेश को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया । प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफाइनल मैच 23 अप्रैल को प्रशासन और इंजीनियरिंग विभाग के बीच खेला जाएगा। जबकि फाइनल मैच 25 अप्रैल को होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...