वाराणसी, अप्रैल 24 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। एनईआर मिनी स्टेडियम में चल रही ग्रीष्मकालीन अंतर विभागीय टी-20 प्रतियोगिता में बुधवार को दूसरा सेमीफाइनल प्रशासन और इंजीनियरिंग विभाग के बीच खेला गया। इसमें इंजीनियरिंग विभाग ने जीत हासिल कर फाइनल में जगह बनाई। इंजीनियरिंग विभाग ने पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट पर 236 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुई प्रशासन की टीम 8 विकेट पर 195 रन ही बना सकी। इस प्रकार इंजीनियरिंग विभाग ने 41 रनों से मैच जीत लिया। 33 बाल पर छह चौके और 7 छक्के की मदद से 76 रन बनाने वाले इंजीनियरिंग विभाग के विजय मैन ऑफ द मैच बने। फाइनल मैच मिनी स्टेडियम में शुक्रवार को होगा। जिसमें खिताब के लिए परिचालन और इंजीनियरिंग विभाग की टीमें भिड़ेंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...