अलीगढ़, नवम्बर 19 -- अलीगढ़ । हरिगढ़ वार्ष्णेय क्रिकेट क्लब के द्वारा टी-11 ब्लास्ट टूर्नामेंट आयोजन होने जा रहा है। टूर्नामेंट में सात टीम भाग लेंगी। सुमित एडमिन ने टूर्नामेंट में एचवीसीसी हीरोज, एचवीसीसी डेयरडेविल्स, एचवीसीसी स्ट्राइकर्स, एचवीसीसी टाइटंस, एचवीसीसी ग्लैडिटर्स, एचवीसीसी ब्लास्टर्स, एचवीसीसी डेस्ट्रॉयर टीमें हिस्सा लेंगी। टूर्नामेंट 11-11 ओवर का खेला जाएगा। इसमें एक ओवर ब्लास्ट ओवर रखा गया जो कि इस टूर्नामेंट को और भी रोमांचक बनाने वाला है। जिसमें बल्लेबाज को रनों का चैलेंज मिलेगा बल्लेबाज अगर उस चैलेंज को पूरा करता है तो उसे बनाए हुए रन साथ में बोनस रन मिलेंगे। पहला मैच माहेश्वरी ग्राउंड पर खेला जाएगा। इस अवसर पर अंकुर आनन्द, रूपम गुप्ता, तरुन सैमसंग,सोनू वार्ष्णेय, अमित बालाजी, विष्णु एनके, अर्जुन, विनयकांत, दीपक सेवक मो...