अलीगढ़, दिसम्बर 9 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। हरिगढ़ वार्ष्णेय क्रिकेट क्लब (एचवीसीसी) द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट टी-11 ब्लास्ट में मंगलवार को दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला श्री महेश्वर इंटर कॉलेज के मैदान पर खेला गया। एचवीसीसी ग्लैडिएटर्स बनाम एचवीसीसी हीरोज के बीच खेले गए मुकाबले मे ग्लैडिएटर्स ने जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया। टूर्नामेंट संयोजक सुमित एडमिन ने बताया कि टॉस जीतकर हीरोज की टीम ने पहले गेंदबाज़ी का निर्णय लिया। बल्लेबाज़ी करने उतरी ग्लैडिएटर्स टीम ने 11 ओवरों में 4 विकेट के नुक़सान पर 187 रनों का स्कोर खड़ा किया। ग्लैडिएटर्स की और से बल्लेबाज़ राहुल बॉम्बे के 42, विपिन ओम 36, विश्वास 30, संजय 29 और हर्ष ने 24 रनों का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी हीरोज की टीम की शुरुआत ख़राब रही। टीम 11 ओवरों में 8 विकेट के नु...