बागपत, जनवरी 24 -- बड़ौत। नगर की आवास विकास कॉलोनी में पूर्वी यमुना नहर की पटरी पर टी प्वाइंट के पास शनिवार को एक हादसा हुआ। एक कार बच्चे को बचाने के चक्कर में बिजली के खंबे से टकरा गई। गनमती रही कि चालक को चोट नहीं लगी। कालोनी के लोगों ने बताया कि आवास विकास ने नहर की पटरी पर जाने वाले रास्ते पर टी प्वाइंट पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है, जिस कारण वाहन चालकों को आवास-विकास की तरफ से आते लोग दिखाई नहीं देते। पूर्व में भी इस प्रकार के हादसे वहां पर हो चुके है। वाहन चालकों को अंदाजा तक नहीं होता की वहां पर टी प्वाइंट है। कालोनी के लोगों ने वहां से अतिक्रमण हटाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...