गाज़ियाबाद, सितम्बर 16 -- मोदीनगर। डबल स्टोरी कॉलोनी निवासी अश्वनी ने बताया कि उनके दो पुत्र कक्षा तीन तक गोविन्दपुरी कॉलोनी स्थित समर फील्ड पब्लिक स्कूल में पढ़ते थे। आरोप है कि मंगलवार को जब वो टीसी लेने गए तो प्रधानाचार्य ने टीसी देने के नाम पर एक हजार रुपये की मांग की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। प्रधानाचार्य ने आरोपों से इनकार किया है। अश्वनी ने उपजिलाधिकारी,एसीपी और शिक्षा विभाग से मामले की शिकायत की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...