लखनऊ, जनवरी 24 -- लखनऊ, संवाददाता। टीसीसी ने सधी हुई बल्लेबाजी के बाद अनुशासित गेंदबाजी की बदौलत चतुर्थ अधीर दुबे (पूर्व एमएलसी) मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को केएसीसी के खिलाफ 26 रन से जीत दर्ज की। केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर खेले गए मैच में टीसीसी ने सात विकेट पर 147 रन का स्कोर बनाया। सलामी बल्लेबाज अफसर सिद्दीकी ने 40 और डॉ. प्रियेश ने 20 रन बनाए। फिर अफजल ने 20, सुमित गुप्ता ने नाबाद 25 व मुजम्मिल हुसैन ने 16 रन का योगदान दिया। केएसीसी से मो.शरीफ व योगेंद्र सेठ को दो-दो विकेट की सफलता मिली। जवाब में केएसीसी 19.1 ओवर में 121 रन ही बना सका और जीत से 26 रन दूर रह गया। मो.शरीफ ने सर्वाधिक 35 रन बनाए। सैफुल ने 20, रिजवान अली ने 14 रन जोड़े लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। टीसीसी से डॉ.फिरोज खान व जितेंद्र पटेल को दो-दो विके...