सहरसा, फरवरी 15 -- सहरसा, नगर निगम उप महापौर उमर हयात गुड्डू टाउन क्रिकेट क्लब के नए अध्यक्ष नियुक्त किए गए। सर्वसम्मति से गुरुवार को उन्हें क्लब का अध्यक्ष चुना गया। इससे पूर्व क्लब के अध्यक्ष मो मसूद आलम ने अध्यक्ष पद से अपना इस्तीफा दिया एवं उन्होंने माला पहनकर क्लब के नए अध्यक्ष का स्वागत किया। नये अध्यक्ष ने कहा कि क्लब के अध्यक्ष के रूप में उनकी जिम्मेदारी क्लब को आगे ले जाने की होगी।उन्होंने क्लब के सभी सदस्यों एवं मौजूद अतिथियों का इसके लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। मौके पर डॉ अजय कुमार सिंह, डॉ मो तारीक, डॉ अभिषेक कुणाल, विमल किशोर, संजीव कुमार, क्लब सचिव गुलनियाज टिंकू, कोषाध्यक्ष मोहम्मद अशहर आलम, संगठन सचिव मो नसीम आलम, मैनेजर शाहनवाज मंटू, मो परवेज आलम, वजैर आलम, ज्ञानू सिंह, विक्रम सिंह मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...