रांची, जून 15 -- कर्रा, प्रतिनिधि। टीसीआई डीएवी पब्लिक स्कूल, गोविंदपुर रोड जम्हार में 7 जून से 14 जून तक समर कैंप का आयोजन किया गया। प्रिंसिपल एसके पाठक के निर्देशानुसार यह कार्यक्रम खेल शिक्षक नागेन्द्र कुमार महतो एवं मिस श्यामली के देखरेख में संपन्न हुआ। कैंप में हॉकी, फुटबॉल, बैडमिंटन, टेबल टेनिस और एथलेटिक्स जैसे खेलों का आयोजन हुआ, जिसमें छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। समापन समारोह में प्रिंसिपल ने छात्रों को पढ़ाई के साथ खेलों में भी रुचि लेने की प्रेरणा दी। उन्होंने खेलों को मानसिक एवं शारीरिक विकास के लिए आवश्यक बताया। कार्यक्रम में बीडी सिंह सहित अन्य शिक्षकों की सराहनीय भूमिका रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...