बागपत, मई 11 -- छपरौली के चाँदनहेड़ी गांव निवासी उदयवीर सिंह का बेटा फ़ौज में हैं। जाट रेजीमेंट में वह इस समय देश की सीमा पर है और दुश्मनों को करारा जवाब दे रहा है। वैसे तो सब कुछ ठीक है, लेकिन अपनों की फिक्र के चलते पूरी रात परिवार जागता रहता है। टीवी चैनलों के माध्यम से पल-पल की खबर पर परिवार नजरें लगाए हुए रहता है। उदयवीर सिंह बताते हैं कि जैसे ही सैनिक टीवी पर दिखते हैं, वे खुश हो जाते हैं। उनका कहना है देश के विकास में किसानों व जवानों की बहुत बड़ी भूमिका होती है। वेसे ही सेना विपरीत परिस्थितियों में देश की रक्षा करती है। बेटा सीमा पर मोर्चा संभाल रहा है और अगर सरकार आदेश दें तो वह भी सीमा पर जाकर देश की रक्षा में बेटे के साथ खड़ा हो जाएगा। फौजी की माँ बबीता कहती हैं कि उसे फक्र है कि उसका बेटा फौज में है और वह चाहती है कि इस बार पाकिस्त...