फतेहपुर, जुलाई 2 -- फतेहपुर। कोतवाली पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर चुराई गई सिलाई मशीन, नल की टोटियां, टीवी समेत भारी मात्रा में सामान बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ लिखापढी कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। कोतवाल तारकेश्वर राय ने बताया कि महजरी निवासी श्याम किशोर ने बताया था कि उनके घर का ताला तोड़ कर चोर गृहस्था का सामान उठा से गए। उन्होंने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। एसआई भरत कुमार ने जांच में साहिद निवासी ज्वालागंज घोसियाना को गिरफ्तार कर उसके पूछताछ की। उसने चोरी करने की बात कबूल की। उसकी निशानदेही पर सिलाई मशीन, टीवी, पांच नल की टोटियां, बटुआ समेत बर्तन आदि सामान बरामद किया है। आरोपी को जेल भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...