धनबाद, फरवरी 23 -- लोयाबाद, प्रतिनिधि। लोयाबाद हटिया बाजार स्थित अंबेडकर एकेडमी स्कूल में शनिवार को क्षेत्रीय अस्पताल के सौजन्य से टीवी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत कैंप लगाकर जागरूकता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम में अस्पताल अधीक्षक डॉ. अनुज कुमार ने टीवी रोग के लक्षण व उसके उपचार के बारे में छात्र-छात्राओं, शिक्षकों समेत आसपास के लोगों को जानकारी दी। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानाचार्य विनोद रस्तोगी ने किया। र्कायक्रम में लोगों ने शुगर बीपी की जांच करायी। मौके पर एकेडमी के प्रिंसिपल बिनोद रस्तोंगी, एसएस प्रसाद, राजेंद्र पासवान, लोयाबाद क्षेत्रीय अस्पताल के डॉ. अनुज कुमार समेत लोयाबाद क्षेत्रीय अस्पताल की टीम मौजूद थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...