भदोही, जुलाई 3 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। जिले में स्वास्थ विभाग की तरफ से संचारी रोग नियंत्रण अभियान एक अप्रैल से शुरू हो गया है। इसी अभियान में 11 से 31 जुलाई तक टीवी रोगियों को खोजने का काम किया जाएगा। इसमें जिले की करीब 1135 आशाएं कुल 546 गांव में मरीज खोजने का काम करेंगी। लक्षण दिखने पर मरीजों का बलगम आदि का भी जांच कराएंगी। आशा और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां घर-घर जाकर इन रोगियों की खोज कर सीएचसी में जानकारी देंगी। जिला क्षय रोग अधिकारी डा. विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि टीवी रोग का लक्षण दिखते ही तत्काल इलाज शुरू करा दें। आशाएं संदिग्ध मिले रोगियों का बलगम लेकर जांच को भेजेंगी। टीवी रोग से बचाव को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत होती है। खानपान में भी टीवी रोगियों को खास एहतियात बरतना होता है। टीवी रोग से बचाव को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जन-जन को...