पाकुड़, मई 22 -- महेशपुर, एसं। बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव के कार्यालय कक्ष में गुरुवार को बीडीओ की अध्यक्षता में बीएलटीएफ का बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से 100 दिन चलने वाले टीवी मुक्त भारत अभियान को लेकर विशेष रूप से चर्चा किया गया। साथ ही अभियान का अभी तक क्या तैयारी किया गया है। इसकी जानकारी ली गई। चर्चा किया गया कि वर्ष 2025 तक प्रखंड को टीबी मुक्त बनाने का लक्ष्य है। इसके लिए प्रखंड के सभी स्वास्थ्य कर्मी कार्य की सफलता को लेकर लग जाए। बताया कि संबंधित स्वास्थ्य कर्मी को अगर जांच के दौरान टीबी के लक्षण मिलते हैं तो वैसे मरीज को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज कर उनका तत्काल इलाज शुरू किया जाए। बैठक में परिवार नियोजन, नियमित प्रतिरक्षण, मलेरिया, कुष्ठ, एनीमिया मुक्त भारत के अलावा स्वास्थ्य विभाग के द्वारा चलाए जा रहे अन्य कार्य...